झारखण्ड /गुमला–घाघरा प्रखंड के कई पंचायत भवनों मे मुख्यमंत्री मईया सम्मान पेंशन योजना के आवेदन भरने को लेकर शनिवार को दिन के 12 बजे 9दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत के मुखिया ने फीता काटकर किया। शिविर में झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का आवेदन जमा लेकर ऑनलाइन कराया गया। इस क्रम में घाघरा चुंदरी,बिमरला,चपका,आदर, शिवराजपुर,बेलागड़ा,आरंगी सहित कई अन्य पंचायत भवन में शिविर लगाया गया। बता दे की झारखंड सरकार द्वारा झारखंड के 21 वर्ष से 50 वर्ष तक आयु के महिलाओं को मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का लाभ देने को लेकर आवेदन ऑनलाइन भरवाने की घोषणा की गई है। जिसमें प्रत्येक महिला को 1000 प्रति माह पेंशन के रूप में लाभ दिया जाएगा। मौके पर उपस्थित लोगों में मुखिया विनीता कुमारी, योगेंद्र भगत चांदनी उरांव,यश मुनि कुमारी,लोदो एक्का,सोमारी देवी,बिनोद उरांव सहित कई पंचायत सचिव रोजगार सेवक प्रज्ञा केंद्र संचालक आंगनबाड़ी सेविका व अन्य कर्मी, उपस्थित थे