अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, चार गिरफ्तार, 8 बाइक भी जब्त

0
117

न्यूज स्केल संवाददात
कोडरमा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की आठ बाइक भी बरामद की है। पलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह में शामिल दो सदस्यों का संबंध बिहार से जुड़ा है। एसपी अनुदीप सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि 28 जुलाई को सूचना मिली थी कि तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वाहन चोर गिरोह कई दिनों से चोरी की घटना को अजाम देने के उद्देश्य से सक्रीय हैं। सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। जिसमें चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सभी बाइक चोरी के उद्देश्य से पहुंचे थे। एसपी ने आगे बताया कि पूछताछ आरोपियों ने चोरी की हुई बाइकों का स्थान बताया और निशानदेही पर चोरी की आठ बाइक बरामद की गई। मामले में तिलैया थाना कांड संख्या 183/24 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में जितेंद्र राजवंशी 22 वर्ष पिता लालो राजवंशी निवासी दरियापुर थाना अकबरपुर, नवादा, भुनेश्वर यादव 37 वर्ष पिता रोहन यादव निवासी मोहन केवाल थाना सिरदल्ला परना डाबर नवादा बिहार, विकास कुमार 18 वर्ष पिता मनोज बेलदार निवासी विशुनपुर आश्रम रोड थाना तिलैया व प्रकाश कुमार 18 वर्ष पिता स्व अमृत साव निवासी रोहनियांड थाना तिलैया शामिल हैं। छापेमारी टीम में तिलैया थाना प्रभारी विनाय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक प्रेमसागर जलांधर व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी मुख्यालय पुरुषोत्तम सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार आदि मौजूद थे।