न्यूज स्केल डेस्क
रांची/देवघर। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की माता एवं पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की धर्मपत्नी मुस्तरी खातुन के असमय निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री सोरेन अपनी धर्मपत्नी विधायक कल्पना सोरेन के साथ गुरुवार को मंत्री डॉ. अंसारी के मधुपुर स्थित आवास पहुंचकर दिवंगत मुस्तरी खातुन के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने मंत्री डॉ अंसारी एवं पूर्व सांसद श्री अंसारी तथा उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा दुःख की इस घड़ी में उनका ढाढ़स बंधाया। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को इस विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
ग्रामीण विकास मंत्री को मातृ शोक, मुख्यमंत्री ने दिवंगत को दी श्रद्धांजली
For You