Thursday, October 31, 2024

दर्दनाक हादसाः कांवड़ियों से भरी वाहन बिजली पोल से टकरायी, पांच की मौत, 5 गंभीर

न्यूज स्केल संवाददाता
लातेहार। झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत बालूमाथ प्रखंड में गुरुवार अहले सुबह कांवड़ियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर विद्याुत प्रवाहित बिजली पोल से टकराया गया। जिससे पांच लोगों की मौत हो गयी है व पांच गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया। मृतकों में रंगेली कुमारी 12 वर्ष, अंजली कुमारी 15 वर्ष, सविता देवी 30 वर्ष, शांति देवी 62 वर्ष व वाहन चालक दिलीप उरांव 24 वर्ष शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी देवघर बाबाधाम से पूजा कर वापस बालूमाथ के मकईयाटांड़ लौट रहे थे और गांव पहुंचने में महज 10 मिनट का सफर बाचा था। लेकिन इससे पहले ही बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के टमटम टोला के पास चालक की अचानक आंख लग गयी और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से जा टकराया। जिससे पूरे वाहन में विद्याुत प्रवाहित हो गयी और झलसने की वजह पांच की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि हनेश यादव, चरकू यादव, हरिनंदन यादव, परमेश्वर यादव सभी ग्राम भैंसादोन, रीना कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में चीख पुकार मच गयी। लोगों के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण बाहर आए और बजली काटकर राहत कार्य में जुटे। आनन फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page