न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। साधारण परिवार से आने वाली चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड की होनहार कुसुम लता का चयन पीजी करने को लेकर देश के सबसे बड़े अस्पताल एआईआईएमएस में हुआ है। जहां कुसुमलता एमएससी नर्सिंग इन ऑब्सटेरिक्स व गाइनेकोलॉजी स्पेशलीटी की पढ़ाई को पूरा करेगी।कुसुमलता इसे पहले बीएससी नर्सिंग का कोर्स को पूरा किया था। गांव के साधारण माहौल में रहकर शहरों के चकाचौन्ध से दूर माता पिता के साथ रहकर साधारण विद्यालय से पढ़कर मेडिकल के सबसे बड़े संस्था में जाना किसी माता पिता के लिए गर्व से कम नही है। माता पिता के साथ पूरा प्रखंड भी आज कुसुमलता के इस सफलता पर गौरवान्वित है।कुसमलता के पिता मयूरहंड निवासी प्रभु महतो स्वास्थ्य विभाग में एमपीडब्ल्यू पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है जो मेहनत करेगा निश्चित ही कामयाबी हाथ लगेगी। ज्ञात हो कि प्रभु महतो खूद भी बड़ी मेहनती है। सभी क्षेत्रों में इनका योगदान रहता है।
एआईआईएमएस में चयनित हुई मयूरहंड की कुसुमलता
For You