न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र के मेराल पंचायत अंतर्गत जेहरा गांव में वन अधिकार पट्टा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को हु़वा। जिसका नेतृत्व मेराल मुखिया पति संजय कुमार दास व संचालन पंचायत सेवक राकेश प्रसाद ने किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, पत्थलगड़ा अंचल अधिकारी उदल राम, कर्मचारी दिनेश दास, अमीन संदीप रजक, प्रकाश राणा उपस्थित थे। कार्यशाला में वन अधिनियम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। सीओ ने बताया कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत चतरा जिला अंतर्गत सभी वन ग्रामों में निवासीत अनुसूचित जनजाति श्रेणी के व्यक्ति 13 दिसंबर 2005 के पूर्व से तथा गैर अनुसूचित जनजाति श्रेणी के व्यक्ति उक्त तिथि के 75 वर्ष पूर्व से वन पर पारंपरिक रूप से आश्रित एवं निवास रहने का साक्ष्य अपने-अपने दावों को विभिन्न उद्देश्य के लिए निर्धारित प्रपत्र में वनधिकार समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। एसडीओ ने बताया कि वन पट्टा के लिए आंचल विभाग से कर्मचारी, अमीन व वन विभाग से अधिकारी संयुक्त रूप से जांच कर वन पट्टा के लिए नक्शा बनाकर देंगे। एसडीओ ने ग्रामीणों से अपील किया कि किसी भी प्रकार से फॉर्म लेने व जमा करने के अलावे वन नक्शा बनाने में किसी भी अधिकारी को रुपए-पैसा नहीं देना है। कार्यशाला में हीरा गंझु, उमेश यादव, गणेश यादव, बसंत साव, सुखदेव गंझु, भरत गंझु, विनय र्मिज, पप्पू गंझु, पिंटू भुईया के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
वन अधिनियम 2006 के तहत वन पट्टा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन
For You