न्यूज स्केल संवाददाता, विकास कुमार यादव
हंटरगंज(चतरा)। झारखण्ड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा उन्नति पहिया कार्यक्रम के तहत बुधवार को हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाहा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढेबो में शिविर लगाकर आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। समाजसेवी योगेंद्र कुमार व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रदेव यादव ने कहा कि साइकिल मिलने से छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में परेशानी नहीं उठानी होगी, इससे सभी को सहुलियत होगी व समय से स्कूल पहुंचेंगे। वहीं प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने कहा गरीब बच्चों को निःशुल्क साइकिल मिलने से राहत मिली है। सरकार कि यह योजना सराहनीय है।
छात्र-छात्राओं के बीच किया गया साइकिल वितरण
For You