जिला योजना कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक, आधारभुत संरचना एवं प्रक्षेत्र से संबंधित योजनाओं पर हुई चर्चा

0
168

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। जिसमें जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी शिशिर कुमार पंडित द्वारा आधारभुत संरचना एवं अन्य प्रक्षेत्र से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बैठक में जिले के विभिन्न विभागों से प्राप्त महत्वपूर्ण योजनाओं पर चचर्ज्ञ करते हुए अनुमोदित किया गया एवं योजनाओं का प्राक्लन तैयार कर कार्यकारी एजेसियों को समर्पित करने को निर्देशित किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बिनीता कुमारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।