न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा): इटखोरी प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत कृषि फार्म हाउस स्थित हनुमान मंदिर निर्माण के लिए हज़ारीबाग के समाजसेवी सह विद्यालय संचालक संजीत सिंह पिता भोला सिंह ने पच्चीस हजार का चेक दान स्वरूप भेंट किया है। संकट मोचन सेवा समिति को उक्त राशि का चेक दान स्वरूप दिया गया है। मौके पर संकट मोचन सेवा समिति के सदस्यों ने उन्हें अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक भेंट कर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया। मालूम हो कि संकट मोचन सेवा समिति के तत्वाधान में कृषि फार्म हाउस में विशाल हनुमान मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। ब्रिटिश जमाने का बना मंदिर जीर्ण शीर्ण स्थिति में पड़ा हुआ था। अब विशाल मंदिर बनकर लगभग तैयार है अब केवल बाहरी हिस्से का कार्य बचा हुआ है। समिति के सदस्यों की मेहनत और लगन से रोज नए-नए दानदाता मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग कर आगे आ रहे हैं। मंदिर निर्माण का श्रेय संकट सेवा समिति को जाता है। मन्दिर निर्माण का कार्य राजस्थान के कारिगरों द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर समिति के सदस्य देव कुमार सिंह, राम लखन राम चंद्रवंशी, सुधीर कुमार राय, करुणाकर सिंह, टुल्ली सिंह आदि उपस्थित थे।
समाजसेवी ने हनुमान मंदिर निर्माण हेतू दिया पच्चीस हजार का दान…
For You