Chatra: एक दिवसीय कौशल विकाश मेले का आयोजन, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता हुए शामिल, कहा राज्य सरकार युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध

0
243

एक दिवसीय कौशल विकाश मेले का आयोजन, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता हुए शामिल, कहा राज्य सरकार युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध

चतरा। रविवार को श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के हेलीपैड ग्राउण्ड में एक दिवसीय कौशल विकास मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विभागीय मंत्री झारखण्ड सरकार सत्यानंद भोक्ता सम्मिलित हुए। जिले के युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि श्रम विभाग राज्य के सभी युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। यहां के लोगों को हुनरमंद बनाकर देश विदेश में रोजगार दिलाई जाएगी। उन्होने आगे कहा कि श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग को उन्होंने नई पहचान दिलाने का कार्य किया है। युवाओं को निबंधित कर रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ईच्छा शक्ति के साथ कार्य कर रही है। कोविड के प्रकोप से जब भारत सहित समूचा विश्व चपेट में आया था उस वक्त झारखण्ड सरकार ने लगभग 10 लाख प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाने का कार्य किया। उन्होने कहा कि निबंधित मजदूरों को श्रम कार्ड के माध्यम से निःशुल्क ईलाज, पेंशन, छात्रवृति योजना, साईयकल वितरण, अंत्योष्टि सहायता जैसे अन्य लाभों से आच्छादित किया जा रहा है। जिला, प्रमंडल तथा राज्य स्तरीय रोजगार मेला के माध्यम से हुनरमंद युवाओं को देश-विदेश में प्लेशमेंट दिया जा रहा है। उन्होने बेरोजगार युवाओं से आवाह्न किया कि श्रम एवं नियोजन कार्यालय में जाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी ले लाभ उठायें। सरकार युवाओं एवं बेरोजगार के साथ हमेशा खड़ा है। उपायुक्त अबु इमरान ने कहा कि जिले के युवाओं को हुनरमंद बनाकर उनके घर के नजदीक ही रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिले के आदिम जनजाति बिरहोरों का कौशल विकास करने के साथ पंचायत स्तरीय कौशल केन्द्र भी खोले जा रहे हैं। इससे पूर्व मंच पर पौधे भेंटकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ ही दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। श्रम मंत्री ने श्रम विभाग के द्वारा जारी मुख्यमंत्री सारथी योजना के बुकलेट का विमोचन भी किया। साथ ही गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित युवाओं को विभागीय योजनाओं की महत्व की जानकारी दी गई। मौके पर ही मंत्री ने कुछ युवाओं को रोजगार के लिए ऑफर लेटर दिया। मेला परिसर में बाहर से आयें कम्पनियों एवं विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से अपनी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया, जिसका मंत्री, उपायुक्त व अन्य ने घुमते हुए अवलोकन किया। इस अवसर पर मंच पर मुख्य रूप से जिप उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, कर्मकार बोर्ड की सदस्य श्रद्धा देवी, एसी पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरूण कुमार एक्का, एसडीओ मुमताज अंसारी, श्रम अधीक्षक अरविंद कुमार, डीएसई अभिषेक बड़ाईक, डीपीआरओ शिवनंदन बड़ाईक आदि उपस्थित थे।