कांग्रेस पार्टी ने किया सत्या ग्रह कार्यक्रम का आयोजन, कहा माफी मांगने वालों का गिरोह आज सत्ता पर काबिज
चतरा। रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार चतरा जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला मुख्यालय में समाहरणालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे के नेतृत्व में आयोजित सत्याग्रह में वक्ताओं ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 24 मार्च 2023 को मोदी सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई जिससे बेहतर लोक तंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती है। श्री गांधी के समर्थन और ब्यान से पार्टी कोई समझौता नहीं कर सकती है। श्री गांधी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनुयाई हैं और गांधी जी ने कभी मांफी नही मांगा था तो भला अब माफी कैसे। माफी मांगने वालों का गिरोह आज सत्ता पर काबिज जरूर है। लेकिन जनता सब कुछ देख रही है। वक्ताओं ने कहा देश की जनता की आवाज के लिए पार्टी लड़ रही है। वर्तमान राजनीतिक हालात में पार्टी नेतृत्व द्वारा भी संघर्ष को ही एक मात्र रास्ता बताया गया है। सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े भजन-संगीत साउण्ड सिस्टम के माध्यम से बजाने का कार्य किया जा रहा है। सत्याग्रह में जिला प्रभारी विनोद कुशवाहा, प्रभारी धर्मराज राम के साथ प्रदेश प्रतिनिधि बद्री राम, ओम प्रकाश पाठक, अनिल सिंह, बाल गोविंद बैठ, जिला महासचिव राज वीर, मो. कौशर, नसरुद्दीन अंसारी, मो. इकबाल, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह, कार्यालय प्रभारी सैय्यद अजीमोद्दीन ख्वाजा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष धीरज अंबेडकर, अंकित कुमार, हर्षित चित्रांश, रवि कुमार, शिवेंदु शंकर राणा, गुलाम रसूल, रवि गुप्ता, टिंकू पासवान, हेमराज भोक्ता, सुनील यादव, सतेंद्र दास आदि उपस्थित थे।