
*ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा की 17 वीं पुण्य तिथि 30 जुलाई को*
सिमडेगा: सिमडेगा के प्रसिद्ध घार्मिक तीर्थस्थल श्रीरामरेखाधाम में ब्रह्मलीन रामरेखा बाबा श्री श्री 108 जयराम प्रपन्नाचार्य जी महराज की 17 वीं पुण्य तिथि 30 जुलाई को मनाई जाएगी। इसके मद्देनजर धार्मिक अनुष्ठान 28 जुलाई से शुरू किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए रामरेखा विकास समिति के सचिव ओम प्रकाश साहू ने बताया कि सिमडेगा जिला की पावन धर्म स्थली रामरेखाधाम में ब्रह्मलीन रामरेखाबाब जय राम प्रपन्नाचार्य जी महाराज की 17 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में 28 जुलाई को अधिवास पूजन होगा। वहीं 29 जुलाई को सुबह में 08 बजे से अखंड हरिनाम कीर्तन और संध्या बेला में 07 बजे से साधु महात्माओं का सत्संग प्रवचन होगा। 30 जुलाई को सुबह 08 बजे अखंड हरिनाम कीर्तन का समापन किया जाएगा। इसके बाद पूजन हवन और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
रामरेखा विकास समिति ने बाबा की पुण्य तिथि पर आयोजित इन सभी धार्मिक अनुष्ठान में समस्त जिले वासियों सहित रामरेखा बाबा के सभी भक्तो को आमंत्रित किया है।