
लोहरदगा:जिले के भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव ने विज्ञप्ति जारी किया है जिसमे उन्होंने पाकुड़ में हुए एक चिंताजनक घटना से आहत होकर प्रशासन तथा सरकार पर रोष व्याप्त किया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि झारखंड के पाकुड़ जिले में आदिवासी छात्रावास के छात्रों द्वारा बांग्लादेशी मुसलमानों के अवैध घुसपैठ के विरुद्ध प्रदर्शन करने वाले युवा छात्रों की शुक्रवार देर रात हेमंत सरकार की पुलिस प्रशासन ने छात्रावास में घुसकर बर्बरतापूर्ण और गुंडागर्दी के साथ पिटाई की गई है इस दौरान कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसमे कई छात्र गंभीर रूप से घायल भी है।इस तरह से छात्रों के उपर हुए इस कायराना हमले की तस्वीरें विचलित करने वाली है।इस घटना को लेकर बिंदेश्वर उरांव ने हेमंत सरकार से सवाल किया है की अपनी मां-बहनों की रक्षा के लिए घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा छात्रों पर अत्याचार और बाहरियों पर इतना प्रेम बरसाने की वजह क्या है।जिस सरकार आदिवासियों के नाम पर अपना रोटी सेकती है इन लोगो का ये शर्मसार करने वाली है।जबकि बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड की अस्मिता और अस्तित्व के लिए खतरा बनते जा रहे है और हेमंत सरकार अपनी आंखे मूंद कर बैठी है।जबकि इन्हें संरक्षण देकर आप प्रदेश की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।इस दौरान उन्होंने कहा की इस घटना में संलिप्त जितने भी पुलिसवाले शामिल हैं उनके विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर कठोर कारवाई की मांग की है।वही पाकुड़ उपायुक्त सभी घायल छात्रों के ईलाज का उचित प्रबंध करें।इस दौरान उन्होंने यह भी कहा की अगर इस घटना में घायल हुए एक भी लोगो को कुछ होता है तो इसका जिम्मा सरकार तथा प्रसाशन का होगा।और इस घटना को लेकर कार्यवाही नही हुई तो फिर हेमंत सरकार के विरुद्ध बड़ी आंदोलन किया जाएगा।