मंझगावां व करमा के मुखिया सांसद से मिलकर क्षेत्र की समस्याएं रखी…

0
631

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के मंझगावां पंचायत के मुखिया मंजीत कुमार सिंह तथा करमा पंचायत के मुखिया रामनाथ यादव ने शनिवार को सांसद कालीचरण सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनो पंखयतों की समस्याओं से सांसद को अवगत कराते हुए करमा व मंझगावां पंचायत क्षेत्र के सभी गांव में बिजली एकतारा फीडर से बहाल करवाने की मांग की। बताया गया कि वर्तमान में दोनो पंचायत को इटखोरी फीडर से बिजली बहाल है। दूसरे तरफ मंझगावां, करमा, पंदनी, बेलखोरी पंचायत क्षेत्र में डीएमएफटी फंड से कार्य नही होने की सूचना दी। साथ ही मयूरहंड आकांक्षी प्रखंड है जहां सर्वांगीण विकास के लिए मानव संसाधन शक्ति की आवश्यकता है। क्षेत्र में उत्तम क्रिया कलाप वाले कर्मी के पदस्थापन की मांग सांसद के समक्ष प्रतिनिधियों ने रखी।