पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज, लड़का हिरासत में, मामले की जांच में जुटी पुलिस

0
471

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग के साथ घटना घटी है। जानकारी अनुसार नाबालिग अपने चाची के साथ गांव में रहती थी। वहीं शुक्रवार देर रात चौपारण थाना क्षेत्र से एक युवक अपनी मां को बर्थ डे पार्टी में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला और देर रात नाबालिग के गांव पहुंचा और उसे लेकर बाहर चला गया। घर में लोग अपने बच्ची की खोजबीन करने लगे, इसी बीच देर रात बच्ची घर पहुंची और आपबीती घटना परिजन को बताई। पीड़िता के परिजनों ने इसकी सूचना मयूरहंड थाने को दिया। सूचना पाते ही थाना प्रभारी अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। नाटकीय ढंग से पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया है।