युवाओं की पार्टी है आजसू पार्टी : नीरू शांति भगत
लोहरदगा । आजसू प्रधान कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा। कार्यक्रम में आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने सभी का स्वागत किया। मौके पर उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी युवाओं की पार्टी है और आज युवाओं का सैलाब लोहरदगा में आजसू की ओर है। इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी जीत दर्ज करेगी। जिला संयोजक कवलजीत सिंह ने कहा कि आप ही की तरह कमल किशोर भगत की उम्र जब 16 वर्ष की थी तो उन्होंने आजसू पार्टी के गठन के पश्चात सक्रिय भूमिका झारखंड अलग कराने में निभाई थी। केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने कहा कि आप के आने से संगठन मजबूत हुआ है। आप पार्टी के सिपाही हैं। महिला मोर्चा के अध्यक्ष अनीता साहू ने कहा इसी तरह महिलाओं हुजुम भी आजसू पार्टी में जुड़ने को तैयार है। मौके पर दिलीप कुमार साहू, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा ,विनोद सिंह, राजू गुप्ता, आयुष मेहता, आकाश मेहता, विजय कुमार, विक्रम कुमार, पवन प्रजापति, राणा शुभम उपस्थित थे