लोहरदगा में थायरोकेयर का ब्रांच न्यू रांची पैथोलॉजी का भव्य उद्घाटन
अगले पांच दिनों तक यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, हीमोग्लोबिन का जांच बिल्कुल मुफ्त
लोहरदगा। स्थानीय वीर शिवाजी चौक के समीप थायरोकेयर के ब्रांच न्यू रांची पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन डॉ गणेश प्रसाद ने फीता काटकर किया गया। उदघाटन के मौके पर अतिथियों ने इस सेंटर के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। लोहरदगा में थायरोकेयर का ब्रांच न्यू रांची पैथोलॉजी खुलने से मरीजो को सुविधा उपलब्ध होगी। यहाँ पर दूर दराज के ग्रामीण मरीजो को उचित मूल्य पर सभी तरह की खून जांच किया जाएगा। संचालक अनिकेत रंजन और आशीष अग्रवाल ने बताया कि इस पैथोलॉजी सेंटर में लिवर, किडनी, थायराइड, सीबीसी, मलेरिया, टाइफाइड, शुगर समेत सभी प्रकार की जांच आधुनिक संयंत्रों के माध्यम से की जाएगी। बताया गया कि हर रविवार को यहाँ पर जांच कराने पर मरीजो को 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। वही अगले पांच दिनों तक यूरिक एसिड, ब्लड ग्रुप, शुगर, हीमोग्लोबिन का जांच बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा। उदघाटन के मौके पर मुख्य अतिथि डॉ गणेश प्रसाद, डॉ कुमुद अग्रवाल, समाजसेवी दीपक सर्राफ, कुंदन केशरी, नूर कलाम, सुनील नायक, सचिन प्रसाद, अनिकेत रंजन, आशीष अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।