2 केजी अफीम के साथ तस्कर धराया, भेजा गया जेल
गिद्धौर(चतरा)। दो किलो अफीम के साथ पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के बड़की नदी के समीप से एक युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस की गिरफ्त में आया युवक गिद्धौर गांव के चंद्रिका दांगी का पुत्र धीरेंद्र कुमार दांगी है। पुलिस ने उसके पास से अफीम ढोने में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है। थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना दि गई कि एक युवक अफीम लेकर गुजरने वाला है। एसपी के निर्देश पर सीओ जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सिमरातरी बघमरी मोड़ के समीप घेराबन्दी की गई। इस दौरान पुलिस को देख तस्कर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा। तभी पुलिस ने युवक को खदेड़ कर बड़की नदी के समीप पकड़ा। जांच के क्रम में बाइक की डिक्की से प्लास्टिक में रखा दो किलो अफीम बरामद हुआ। छापेमारी दल में थाना प्रभारी के साथ पुलिस अवर निरीक्षक टिकवानन्द भगत, आरक्षी सुनील कुमार साव, पंकज कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने अफीम के धंधे से जुड़े तस्करों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि, पुलिस नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये पूरी ततपरता के साथ काम कर रही है। अफीम की खेती व कारोबार करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।ऐसे लोगों ने अवैध धंधे से जो भी सम्पत्ति बनाई है, उसे जब्त किया जायेगा।