Mayurhand,Chatra: रामनवमी व रामजान को लेकर बेलखोरी व बनहा में पुलिस ने की बैठक

0
181

रामनवमी व रामजान को लेकर बेलखोरी व बनहा में पुलिस ने की बैठक

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र में रामनवमी व रामजान पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाने को लेकर थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने बेलखोरी व बनहा में शनिवार को दोनो समुदाय के साथ बैठक की। जिसमें रामनवमी व रामजान का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न करवाने को लेकर चर्चा करते हुए थाना प्रभारी ने उपस्थित दोनों समुदाय के बुद्धिजीवीओं एवं जनप्रतिनिधियों से त्यौहार भाईचारगी के साथ मिलजुलकर मनाने की अपील की। साथ हीं सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा जारी गाईडलाइन का अनुपालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि दस बजे से सुबह छः बजे तक त्रीव ध्वनि में डीजे साउंड बजाने पर प्रतिबंध लगाई गई है। जिसे अनुपालन करने के अलावा वैसा कोई भी गीत व गाना ना बजाएं जिससे किसी विशेष समुदाय को बुरा लगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक व आपत्ति जनक तस्वीर पोस्ट ना करें और अफवाहों से बचें। इसके लिए आईटी सेल गठीत कर फेसबुक, टिव्टर, वाट्सएप्प के अलावा अन्य सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। मौके पर अवर निरीक्षक शशिकांत ठाकुर, कौलेश्वर सिंह, पंसस रामटहल गुप्ता, मुबारक अंसारी, सलीम गुरूजी, रुस्तम अंसारी के अलावा दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।