Giddhaur,Chatra: प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का गिद्धौर में किया गया आयोजन

0
229

प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का गिद्धौर में किया गया आयोजन

गिद्धौर(चतरा)। शनिवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ संजीत कुमार सिंह, सीओ जयशंकर पाठक, 20 सूत्री अध्यक्ष बिनोद पासवान, प्रमुख अनिता यादव, मुखिया निर्मला देवी, चिकित्सा प्रभारी सुमित कुमार जयशवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेला में स्वास्थ्य से सम्बंधित कोविड 19, सुगर जांच, बीपी जांच, ब्लड जांच, टीवी रोग जांच, एएनसी जांच, नेत्र जांच, आयुष्मान भारत कार्ड आदि के लगाए गए स्टॉल का अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने जायजा घूम कर लिया। इस दौरान परिवार नियोजन करवाने वाले 17 लोगों को प्रशस्तिपत्र दिया गया। स्वास्थ्य मेला में 352 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान डॉक्टर सत्यप्रकाश, बिरेंद्र दांगी, नेत्र जांच डॉक्टर कृष्ण कुमार दांगी सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।