Tandwa,Chatra: व्यवसायिक संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोग

0
189

व्यवसायिक संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोग

टंडवा (चतरा)। शनिवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित रुक्मिणी इन में प्रखंड व्यवसायिक संघ द्वारा द्वितीय वर्षगांठ समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विकास कुमार गुप्ता व संचालन शंकर गुप्ता ने किया। विधिवत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष किशोर मंत्री, सचिव डॉ. अभिषेक रामादीन, सह सचिव शैलेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र जैन समेत अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रदेश ईकाई द्वारा जिला व विभिन्न प्रखंडों के अधिकारियों को मोमेंटो व प्रशस्तिपत्र भेंट किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने सामुहिक एकता पर बल देते हुए संघ द्वारा व्यवसायियों के उत्थान व उनके सुख-दुःख में तत्पर रहने की प्रतिबद्धता दोहराया। एफजेसीसीआइ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन हित को लेकर सरकार से लगातार समन्वय बनाकर अनेकों कार्य कराए जा रहे हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष बिनोद केसरी, सिमरिया से पवन केसरी, दीपक गुप्ता, बालकृष्ण यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।