
कोल ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, की जमकर नारेबाजी
टंडवा (चतरा)। शनिवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसई-शिवपुर कोल ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण के विरोध में वृंदा मोड़ के समीप ग्रामीणों ने बैठक कर पिछले दिनों सिसई में दिए गए अनापत्ति पर विरोध जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने संबंधित दलालों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। ज्ञात हो कि करोड़ों रुपए की लागत से 6.4 कि.मी.सडक निर्माण राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित व प्रक्रियाधीन है। पूर्व में भी कई बार सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीणों द्वारा विरोध जताए जाने के कारण प्रक्रिया स्थगित की जाचुकी है। वहीं पिछले दिनों सिसई में अनापत्ति को लेकर बैठक गुपचुप तरीके से कराने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। विरोध जताते हुए खैल्हा निवासी जगदीश महतो ने कहा कि जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा के लिए वे प्रतिबद्ध है। पेड़ों के संरक्षण करने के लिए रक्षाबंधन भी किया गया है। वहीं जयमंति देवी ने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग सड़क से बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति होगी। वृंदा निवासी पंचायत समिति सदस्य राणा नितेश अंबानी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जताए जा रहे विरोध का पूर्ण समर्थन करते हैं। जबकी इसके विरोध में सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय भी अपनी सहमति पूर्व में जता चुके हैं। जिप सदस्या देवन्ति देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 11 सदस्यीय टीम गठित किया गया जो ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण प्रक्रिया को अविलंब रोकने हेतु प्रखंड व जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर शीघ्र हीं एक ज्ञापन सौंपेगा। मौके पर आजसू नेता जागेश्वर दास, नागो राम, सुखदेव महतो, देवनारायण उरांव, चितरंजन महतो, जितेन्द्र सिंह, जयनाथ महतो, अभय भुईयां, विमल कुमार, अशोक महतो, केदार महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे।