Chatra: डीएमएफटी से जिले में क्रियान्वित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, कहा जन कल्याणकारी विकास योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का हो प्रयोग, निविदा प्रक्रिया में रखें पारदर्शिता

0
199

डीएमएफटी से जिले में क्रियान्वित योजनाओं की उपायुक्त ने की समीक्षा, कहा जन कल्याणकारी विकास योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का हो प्रयोग, निविदा प्रक्रिया में रखें पारदर्शिता

चतरा। शनिवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से जिले में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सभी कार्य कर रहे एजेंसी को निर्देशित किया गया कि डीएमएफटी मद से स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन ससमय प्रारंभ कर पूर्ण कराएं। वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व से क्रियान्वित योजनाओं को एकरारनामा के अनुसार पूर्ण कराएं। प्राक्लन उपलब्ध कराने को लेकर बचे हुए शेष मामले में प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब निर्माण के अवशेष योजनाओं का प्रस्ताव जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया। जिससे शत प्रतिशत अमृतसरोवार योजना के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके। साथ ही उन्होंने सभी कार्य कर रहे एजेंसी को जन कल्याणकारी विकास योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग करने की बात कही। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारी को निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की भी बात कही। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, सिविल सर्जन श्यामनंदन सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनी कुमारी, सभी कार्य कर रहे एजेंसी के कार्यपालक अभियंता व सभी संबंधित उपस्थित थे।