उपायुक्त अबु इमरान ने सरहुल शांतिपूर्ण समापन होने पर सरना समिति के पदाधिकारियों को किया सम्मानित
चतरा। शनिवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान ने केंद्रीय सरना समिति चतरा के अध्यक्ष महेश बांडो, सचिव प्रकाश कक्षप एवं कोषाध्यक्ष राजेश बिन्हा को स्मृतिचिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने सरना समिति के पदाधिकारियों को शुक्रवार को शांति पूर्वक प्रकृति महापर्व सरहुल को लेकर आयोजित महोत्सव व शोभायात्रा शांतिपूर्ण समापन कराने हेतु सम्मानित किया। उपायुक्त ने कहा त्योहार आपसी सोहार्दपूर्ण माहोल में मनाएं।