कोर्ट में हुई सरेआम फायरिंग, पेशी के लिए आए कुख्यात अपराधी व पुलिसकर्मी को लगी गोली, मची गई अफरा तफरी

0
143

न्यूज स्केल डेस्क
बिहार के गया जिला अंतर्गत शेरघाटी अनुमंडल कोर्ट परिसर बुधवार दोपहर अचानक गोलियों की अवाज से गूंज उठा। कोर्ट परिसर में बाइक से पहुंचे कुछ अपराधियों ने पेशी के लिए पहुंचे कुख्यात अपराधी फोटो खान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दीं। जिससे फोटो खान के साथ सुरक्षा में लगा एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों ने हमलावरों में से एक को पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अनवर अली हत्याकांड के मुख्य आरोपी फोटो खान को पेशी के लिए कड़ी सुरक्षा में शेरघाटी अनुमंडलीय कोर्ट लाया गया था। वहीं पेशी के बाद जब सुरक्षा कर्मी उसे लेकर लौटने लगे तो हाजत से थोड़ी दूरी पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई, तभी सूचना मिलते ही तुरंत बड़ी संख्या में पुलिस बल कोर्ट पहुंच कर घेराबंदी कर दी। पुलिस ने फिलहाल तीन बदमाश को पकड़ा है और बाकी दो फरार बताए जा रहे हैं। जिसकी तलाश जारी है

शेरघाटी अनुमंडलीय कोर्ट में इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले जा रहे हैं।