
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत सलीमपुर में रखें नल जल में लगाए जाने वाले पाइप को चोरी करने का प्रयास हरियाणा के चोरों द्वारा किया गया। बीते रात चोरों द्वारा पाइप को ट्रक में लोड किया जा रहा था। इसी बीच स्थानीय गार्ड जुबैर मियां की अचानक नींद खुली और देखा कि कोई गाड़ी खड़ा है एवं आसपास में कुछ आवाज आ रही है, तभी ट्रक के समीप गया। तो पाइप लोड कर रहे मजदूर व अन्य लोग भागने लगे। बाद में इसकी सूचना स्थानीय गार्ड ने पुलिस को दिया। सूचना पर पुलिस उक्त स्थल पर पहुंचकर 76 पाइप से लदे ट्रक के साथ चालक, उप चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक कुरुक्षेत्र हरियाणा के ग्राम कलसानी के मंदीप सिंह पिता मोहन सिंह तथा उपचालक मोहाली पंजाब हेंडसेरा के विशाल आर्य पिता ओम प्रकाश बताया गया। इस संबंध में नल जल योजना के संवेदक ने चोरी को लेकर थाना में आवेदन दिया है। मालूम हो कि पाइप की चोरी की घटना यहां पूर्व में भी हो चुकी है। चोरों ने इसी स्थल से ट्रक से पाइप चोरी कर फरार होने के फिराक में थे, जो पकड़े गए।