झारखण्ड,/गुमला -घाघरा थाना क्षेत्र के आदर के समीप अज्ञात बॉक्साइट ट्रक के चपेट में आने से गुरुवार की रात 8:30 बजे मोटर साइकिल सवार चार लोग घायल हो गए।ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस की मदद से चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। घायलों में बिशनपुर निवासीअनूप उरांव,उज्जवल उरांव,पांडे उरांव, जीवन उरांव के नाम शामिल है। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद अनूप,उज्जवल, और पांडे उरांव को बेहतर इलाज हेतु गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर चारों लोग घाघरा से बिशनपुर की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में अज्ञात बॉक्साइट वाहन के चपेट में आ गए ।जिससे चारों लोग घायल हो गए ।घटना के बाद बॉक्साइट ट्रक घटनास्थल से फरार हो गया ।घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दे दी गई थी।