
न्यूज स्केल संवाददाता
हजारीबाग। गुरुवार को हजारीबाग जिले के दारू अंचल के हलका दो में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी सीमंत दत्त को 40 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। एसीबी के गिरफ्त में आया राजस्व कर्मचारी झुमरा निवासी संतोष कुमार से म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत ले रहा था। राजस्व कर्मचारी सीमंत अपने करीबी छोटन प्रसाद के माध्यम से रिश्वत ले रहा था। रुपये जैसे ही छोटन ने पकड़ा, एसीबी टीम ने कर्मचारी समेत छोटन को पकड़ लिया। दोनों को एसीबी टीम अपने साथ हजारीबाग ले आई।