न्यूज स्केल डेस्क
रांची/गिरिडीह। बुधवार के दोपहर को गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत चकमंजो गांव में ताजिया निशान लेकर गांव का भ्रमण करने के दौरान विद्युत प्रवाहीत तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर रुप से झुलस गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही हैदर अंसारी 26 वर्ष पिता ताजउद्दीन अंसारी ताजिया लेकर गांव का भ्रमण कर रहा था। इसी दौरान 11 हजार वोल्ट के बिजली प्रवाहीत तार के संपर्क में अचानक कच्चे बांस की बल्ली आ गयी और करंट प्रभावित हो गया। जिससे घटनास्थल पर ही हैदर की मौत हो गई। पीड़ित परिवारों को बिजली विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है। वहीं हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है।
बिजली विभाग से मिला मुआवजा दिलाने का आश्वासन
इस संबंध में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के पिता ने अभी आवेदन नहीं दिया है। हादसे की सूचना पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष चीना खान, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, सदस्य सच्चिदानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांतवना देते हुए बिजली विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।