Tuesday, October 22, 2024

ओपन जिम का पिंडारकोण विद्यालय में हुआ उद्घाटन, वक्ताओं ने कहा सरकार की बेहतर पहल

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिंडारकोण में मंगलवार को ओपन जिम (व्यायाम उपकरण) का उद्घाटन किया गया। ओपन जिम की व्यवस्था झारखंड सरकार खेल प्राधिकरण, पर्यटनकला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सौजन्य से की जा रही है। उद्घाटन कार्यक्रम में मुखिया सरिता देवी एवं समाजसेवी बसंत नारायण सिंह विशेष रुप से उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के उपरांत अतिथियों द्वारा ओपन जिम का उद्घाटन विघिवत फीता काटकर किया गया। प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिन्हा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रखंड के ऐसे पिछड़े गांव के सुदुरवर्ती विद्यालय में जिम होना एक गौरवपूर्ण बात है। जिसके लिए प्रशासन एवं खेल विभाग को तहे दिल से अभार व्यक्त करता हुं। वहीं समाजसेवी बसंत नारायण सिंह ने कहा की काफी खुशी की बात है की इस तरह की व्यवस्थ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए की गई। इस विद्यालय के बच्चे पढ़ाई में ही नहीं बल्कि खेल-कूद में भी अपना नाम हमेशा रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक श्री सिन्हा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद फहद, विनय कुमार, भरत राम, रणधीर कुमार, महेंद्र कुमार, चंद्रदेव कुमार गुप्ता, कालेश्वर कुमार, महबूब आलम, जितेंद्र कुमार गुप्ता, वीरेंद्र तिर्की, शिक्षिका कुमारी हेमंत, बच्चे व उनके अभिभावक आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page