न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के सिंघानी पंचायत अंतर्गत सिंघानी के ओबरा टांड़ में लगभग 10 एकड़ सार्वजनिक भूमि पर पत्थलगड़ा एवं सिंघानी के कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से जबरन कब्जा कर लिया गया है। सोमवार को सिंघानी के ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय पहुंचकर प्रभारी अंचलाधिकारी राहुल देव को आवेदन देकर उक्त जमीन को दबंगो से मुक्त कराने की गुहार लगाई। मौके पर गांव के सेवानिवृत कर्मचारी हरिलाल दांगी ने बताया कि ओबरा टांड़ ग्राम सिंघानी का क्षेत्र पड़ता है। जिसका खाता संख्या 171 एवं प्लॉट नंबर 1687 रकबा 10 एकड़ है। उक्त भूमि सार्वजनिक इजमाल का है। लेकिन उपरोक्त दोनो गांव के लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। समय रहते इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाता है तो वर्तमान समय में पेड़ पौधे एवं सरकारी योजना का निर्माण किया जा सकता है। पूर्व में उक्त भूमि पर ग्रामीण जानवरों को चराया करतें थे। लेकिन दबंगों द्वारा जमीन पर घर बनाकर एवं फसल लगाकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। अगर उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में लड़ाई-झगड़ा, मार-काट होने की पूरी संभावना बनी रहेगी। ग्रामीणों के द्वारा आवेदन की प्रतिलिपि चतरा उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता चतरा को भेजने की बात कही गई।