
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। कोल वाहनों से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण को लेकर प्रशासनिक सख्ती का असर दिखाई देने लगा है। एसडीएम सिमरिया सनी राज ने पत्रांक 659 के माध्यम से सीसीएल व एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन को पत्र लिखकर कोल वाहनों के बेतरतीब व असमय परिचालन पर पूर्व निर्देशों का अनुपालन नहीं होने के मामले में नाराज़गी व्यक्त करते हुवे परियोजना क्षेत्र में हीं ठहराव कराने के सख्त निर्देश दिये हैं। जिसपर आम्रपाली प्रबंधन ने 7 जुलाई को पत्रांक 393 के माध्यम से शाम 6 बजे के बाद डीएमओ चालान जारी करने के निर्देश जारी किये हैं। वहीं उक्त मामले में सीओ विजय दास ने बताया कि प्रशासन जनहितों को ध्यान में रखते हुवे हर जरुरी कदम उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।