न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय निवासी स्व. राजेंद्र पांडेय के पुत्र विजय पांडेय फेसबुक एप के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुती देकर पॉपुलर हो रहे हैं। वहीं फेसबुक फ्रेंड ग्रुप के माध्यम से अपनी पहचान के साथ अपने प्रखंड की भी पहचान बढ़ा रहे हैं। कहते हैं परिश्रम का फल मीठा होता है। जो व्यक्ति मेहनत करता है उसे सफलता जरूर मिलती है। ऐसा ही कर रहे हैं विजय पांडेय, एक छोटी सी कंपनी राजस्थान में रहकर काम करते हैं एवं अपने परिवार के जीवन वयापन करते हैं। श्री पांडेय ने बताया कि फेसबुक मैसेंजर में कोई एड्रेस पुछा, तो एक गीत के माध्यम से अपना गांव का एड्रेस अपना फेसबुक आईडी पर सेयर किया। जिसके परिणाम स्वरुप श्री पांडेय के द्वारा चतरा जिला से लेकर अपने गांव तक का सभी जानकारी गीत के माध्यम से दिया जाना, अचानक चर्चा का विषय बन गया। श्री पांडेय ने बताया कि ऐसे में सब्सक्राइबर एवं फ्लावर बढ़ने से आने वाले समय में फेसबुक के माध्यम से इनकम भी कर सकते हैं।