बीडीओ ने सौंपा दिव्यांगता लाभ का प्रमाण पत्र, कहा जनहित कार्य पहली प्राथमिकता

0
264

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनिष कुमार ने कार्यालय कक्ष में सोमवार को लाभुक सेमू कुमारी को दिव्यांगता लाभ का प्रमाण पत्र सौंपा। प्रमाण पत्र मिलने से लाभुक के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। बीडीओ ने कोई भी जनहित कार्य के लिए बिचौलिओं से बचने की सलाह दिेते हुए लाभुक को स्वंय से हीं कार्यालय पहंच कर आवेदन करने को कहा। ताकि लाभुक को कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पडे। जरुरतमंद लाभुक को आवश्यकता अनुसार तत्काल लाभ दिया जाएगा। मौके पर प्रधान सहायक जयप्रकाश पाठक के अलावा अन्य उपस्थित थे।