खाई में गिरा ट्रक, दबकर चालक की मौत, उपचालक गंभीर

0
457

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सदर थाना क्षेत्र के संघरी घाटी में सोमवार को अनियंत्रीत होकर लोहा लदा ट्रक खाई गिरा गया। जिसमें चालक की दबकर मौत हो गई। जबकी उपचालक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। बड़ी मस्कत के बाद ट्रक में दबे चालक को क्रेना के सहयोग से निकाला गया शव। वहीं सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की गई। ट्रक को भी घंटो मस्कत के बाद क्रेना से निकाला गया।