न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। डीएमएफटी प्रशिक्षण भवन हॉल में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा निर्धारित इंडिकेटर एवं सम्पूर्णता अभियान के प्रमोचन हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं पोस्टर का विमोचन कर किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि पुरे भारत वर्ष के 112 आकांक्षी जिलो में चतरा भी शामिल है। सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन आपस में समन्वय स्थापित कर सभी पंचायतों में इस अभियान के तहत लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य करें, कार्य कागज पर ही नहीं जमीन पर भी हो। लोगों को जागरूक कर ही सभी इंडिकेटरों केे लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही कहा 09 से 12 वर्ष के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि इस अभियान के तहत 04 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक आकांक्षी जिला कार्यक्रम के निर्धारित 06 इंडिकेटर एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के निर्धारित 06 इंडिकेटर को शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करनी है। जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग एवं आईसीडीएस शामिल है। इन विभाग अंतर्गत इंडिकेटर गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल मिले, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण प्राप्त हो, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण हो, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच हो, सॉयल हैल्थ कार्ड का वितरण हो, स्वंसहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड्स मिले, स्कूलों में बुनियादी सुविधाओ की उपलब्ध शत प्रतिशत पूर्ण करना है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी गणमान्य, पदाधिकारियों, कर्मियों को शपथ भी दिलायाने के उपरांत एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, चतरा सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र, उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी शिषिर पंडीत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेनू रवि, जिले के सभी बीडीओ, नीति आयोग के प्रतिनिधि के रूप में अलख नंदा, पिरामल फाउण्डेशन के जिला समन्वयक अमित भारती, पंचायत प्रतिनिधि समेत अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।