मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, राजनितिक दल के प्रतिनिधि हुए शामिल

0
250

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में गूरुवार को निर्वाचन प्री रिवीजन गतिविधि के तहत मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण, रि-अरेंजमेंट, जर्जर मतदान केन्द्र के भवन व नाम परिर्वतन से संबंधित बैठक राजनितिक पार्टी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में की गई। जिसमें सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के वैसे मतदान केन्द्र जो जर्जर स्थ्ति में है और जहां मतदाताओं को लंबी दूरी तय कर मतदान करने जाना पड़ता है, वैसे मतदान केन्द्र जो सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लावालौंग प्रखंड में 02, सिमरिया प्रखंड में 04 एवं इटखोरी प्रखंड में 01 कुल 07 मतदान केन्द्र हैं। जिसका स्थल परिवर्तन किया जाना है तथा टंडवा प्रखंड के 01 मतदान केन्द्र के नाम में संशोधन शामिल है। वहीं चतरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 मतदान केन्द्र है जिसका स्थल परिवर्तन तथा एक मतदान केन्द्र का नाम में संशोधन किया जाना है। उक्त के संदर्भ में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने अपनी सहमती दी। उक्त प्रस्ताव को मंत्री मंडल रांची निर्वाचन आयोग को भेजने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी कुमारी वेदवंती, सभी राजनितिक दल के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।