
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के कोयद गांव स्थित बिरहोर टोला में सरकारी बोरवेल करने के दौरान 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से नवल अघरिया नामक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बीते देर रात की बताई है। जहां आनन-फानन में जल चुके मजदूर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।