शिविर में बनाया गया निःशुल्क श्रमिक कार्ड

0
376

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एवं कौशल विकास प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता व श्रम विभाग के निर्देश पर मंगलवार को पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय में असंगठित श्रमिक मजदूरों का निःशुल्क निबंधन मजदूर कार्ड बनाने को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के आसपास के मजदूरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में प्रखंड श्रमिक मित्र सुनील कुमार दांगी के द्वारा दर्जनों लोगों का श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि सर्वर स्लो रहने के कारण कई लोगों का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पाया। आगे बताया कि इससे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक वर्ग को काफी लाभ मिलेगा। इसलिए सभी लोगों को श्रमिक कार्ड जरूर बनवाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि श्रमिक कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। मौके पर मृत्युंजय कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे।