भाजपा की आर्थिक नाकेबंदी प्रारंभ, धरना स्थल पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता विफल, आर्थिक नाकेबंदी जारी

0
316

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शनिवार को भाजपाइयों द्वारा एनटीपीसी को आपूर्ति हो रही बिजली पूरे टंडवा प्रखंड क्षेत्र में देने के लिए बुकरु सब स्टेशन में जोड़ने तथा कोल वाहनों पर नो इंट्री लगाने की मांग को लेकर अर्थिक नाकेबंदी आंदोलन प्रारंभ कर दिया है। घोषित आंदोलन स्थल पर कार्यकर्ता डटे पहले दिन रहे। वहीं वार्ता करने हेतु बिजली विभाग के अधिकारियों का एक दल धरना स्थल पंहुचा, जिसमें हज़ारीबाग डिवीजन के डीजीएम एके उपाध्याय के साथ चतरा जिले के कार्यपालक अभियंता शामिल थे। वार्ता के दौरान अधिकारियों ने विद्युत व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया, जिसे विधायक किसुन कुमार दास ने दो टूक में कहा कि एनटीपीसी से कनेक्शन के सिवा कोई शर्त स्वीकार नहीं होगा। वहीं अधिकारियों ने एनटीपीसी प्रबंधन से वार्ता कर कुछ निर्णय देने की बात कही गई। समाचार लिखे जाने तक नाकेबंदी जारी थी। वहीं शुक्रवार के संध्या भाजपा द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया था। साथ ही आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन टंडवा में व्यवसाईक संघ ने समर्थन किया और दुकानें भी बंद रखी। वहीं कोल वाहनों का परिचालन ठप रहा।