डीएवी पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन

0
146

न्यूज स्केल ब्यूरो
गुमला/झारखण्ड: सीबीएसई के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसका विषय था नेशनल करिकुलम फ़्रेमवर्क फ़ाउंडेशनल स्टेज. प्रधानाचार्य डॉ रमाकान्त साहु ने रिसोर्स पर्सन डीएवी सिमडेगा प्रधानाचार्य श्री सुजय कुमार मिश्रा एवं आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल राँची वाइस प्रिंसिपल ख़ुशी राम झा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्रनिर्माता हैं. इसलिए उनके लिए टीचिंग लर्निंग प्रोसेस का संवर्धन जरूरी है. कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन एवं स्वागतगान से हुआ. सुजय कुमार मिश्रा ने बताया कि फ़ाउंडेशनल स्टेज पर मातृभाषा में शिक्षण पर बल दिया गया है. प्रभावकारी शिक्षण के लिए कम्युनिकेशन स्किल और कनेक्टिविटी जरूरी है. उन्होंने पंचकोश- शारीरिक,प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक और चैतिक विकास की चर्चा की. श्री केआर झा ने क्लासरूम सेटिंग और रिसोर्से मैनेजमेंट पर चर्चा करते हुए कहा कि क्लासरूम जीवंत होने चाहिए. उन्होंने बाल केंद्रित शिक्षा, जोयफुल लर्निंग पर विस्तृत चर्चा की. प्रतिभागियों के लिए कई एक्टिविटीज आयोजित किए गए. सेमिनार में कुल 58 शिक्षक सम्मिलित हुए.