लोक अदालत में 24776 मामलों का निष्पादन, 29 करोड 19 लाख 49 हजार 223 रूपये का सेटलमेंट

0
91

लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को त्वरित न्याय दिलाना हैः एडीजे प्रथम

न्यूज स्केल ब्यूरो
गुमला: झालसा के आदेशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र के निर्देश पर आज विशेष लोक अदालत भूमि एवं राजस्व सह मासिक लोक अदालत का आयोजन सिविल कोर्ट गुमला में किया गया। इस अवसर पर प्रेम शंकर एडीजे प्रथम ने कहा कि यह लोक अदालत भूमि एवं राजस्व से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिसके लिए सभी पदाधिकारी ने पूर्व से ही मेहनत किया है। और आज ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा कर लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा । इस विशेष लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को त्वरित न्याय दिलाना है अतः जितने भी पक्षकार गण है वे इस विशेष लोक अदालत का लाभ उठाते हुए अपने मामले का निष्पादन कराएं इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रामकुमार लाल गुप्ता ने भी कहा कि विशेष लोक अदालत में सभी तरह के लैंड एंड रेवेन्यू के मामले निपटारे किए जाएंगे साथ ही मासिक लोक अदालत में आने वाले सभी मामले को भी निष्पादित किया जाएगा अतः सभी पक्षकारों से कहा गया कि वे ज्यादा से ज्यादा अपने मामलों का निपटारा करावे और विशेष लोक अदालत का लाभ उठाएं । आज के स्पेशल लोक अदालत में कूल 24776 मामलों का निष्पादन किया गया। इसमें भूमि और राजस्व से संबंधित कूल 24720 मामले निष्पादित किए गए। कोर्ट से संबंधित 56 मामले का निष्पादन किया गया भूमि राजस्व एवं कोर्ट के सभी मामले में कूल 29 करोड़ 19 लाख 49 हजार 223 रू का सेटलमेंट किया गया। मौके पर अवर न्यायाधीश सह सचिव विधिक सेवा प्राधिकार गुमला राम कुमार लाल गुप्ता, स्थाई लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के विद्या निधि शर्मा, बुंदेश्वर गोप, इंदू पांडे, जितेंद्र सिंह, डीएलएसए के प्रकाश पांडे, मनीष कुमार, नवीन साहू आदि उपस्थित थे।