बज्रपात से दुधारू गाय की मौत

0
86

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत दरियापुर गांव में  राजकुमार सिंह के दुधारू गाय की मौत बज्रपात से हो गई। किसान श्री सिंह ने  बताया कि प्रतिदिन इसी गाय के सहारे 10 लीटर दूध उत्पादन कर उसे बेचकर पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे। बज्रपात के चपेट में आने से गाय की मौत से भुखमरी की समस्या उत्पन हो गई है। एक मात्र जिविकोपारजन का सांधन गया ही थी, जो बज्रपात के चपेट में आकर मर गई। इसको लेकर राजकुमार ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।