झारखण्ड/गुमला -घाघरा अंचलाधिकारी के अध्यक्षता में थाना दिवस आयोजन थाना परिसर में किया गया थाना दिवस का अवसर पर वर्षों से लंबित कई मामला को लेकर सुनवाई की गई। जहां पर आपसी तालमेल से 7 मामला को सुलझाया गया। वहीं कई मामला ऐसे थे जिस पर अगली तारीख दी गई और दस्तावेज लेकर थाना दिवस के दिन ही बुलाया गया है। ताकि उनका भी समस्या का समाधान किया जा सके। अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने बताया कि थाना दिवस का उद्देश्य गांव घर में होने वाले छोटी-छोटी समस्याओं के कारण झगड़ा या आपसी झगड़ा जैसे घटना को रोकना है।जानकारी का आभाव में लोग कोर्ट थाना का चक्कर लगाते रहते हैं।जिससे काफी परेशानी होती है।थाना दिवस के माध्यम से ऐसे लोगों को जागरूक किया जा रहा है और आपसी मतभेद को दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।