अंडर 17 बालक वर्ग के जिला स्तरीय फुटबॉल कप प्रतियोगिता का आयोजन, सिमरिया को 3-2 से हराकर टंडवा बना विजेता
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची झारखंड के तत्वाधान में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय 63 वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 के दूसरे दिन सोमवार को अंडर 17 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत सदर प्रखंड बनाम लावालौंग के बीच हुआ। जिसमें चतरा 2-0 विजय हुई । दूसरा मैच प्रतापपुर बनाम गिद्धौर के बीच हुई, जिसमें गिद्दौर 1-0 से विजय हुई। तीसरा मैच कुंदा बनाम पत्थलगड़ा के बीच हुई, जिसमें पथलगडा 1-0 से विजय हुई। चौथा मैच मयूरहंड बनाम कान्हाचटी के बीच हुई, जिसमें कान्हाचट्टी 1-0 से विजय हुई। वहीं पहला क्वार्टर फाइनल मैच सिमरिया बनाम चतरा में सिमरिया 1-0 से विजय हुई। दूसरे क्वार्टर फाइनल में हंटरगंज बनाम गिद्धौर में गिद्धौर 1-0 से विजय हुई। तीसरे क्वार्टर फाइनल में पत्थलगडा व इटखोरी में इटखोरी ने पेनाल्टी शूटआउट में विजय हुई। चौथा क्वार्टर फाइनल कन्हाचटी बनाम टंडवा के बीच हुई, जिसमें टंडवा 2-0 से विजय हुई। वहीं पहले सेमी फाइनल मैच में सिमरिया-इटखोरी में सिमरिया 1-0 से, दूसरे में गिद्धौर-टंडवा में टंडवा 4-0 से, तीसरे में इटखोरी-गिद्धौर में पेनल्टी शूटआउट में गिद्धौर 4-3 से विजय हुई। जबकी फाइनल मैच सिमरिया बनाम टंडवा के बीच हुआ, जिसमें टंडवा सिमरिया प्रखंड को 3-2 से हराया। कार्यक्रम में झारखंड शिक्षा परियोजना के एडीपीओ मनोज कुमार सिंह, ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, नोडल पदाधिकारी दीपक कुमार, शारीरिक शिक्षक अबोध राम, राघवेंद्र चौधरी, जितेंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार, मंजू कुमारी, कुशुम कुमारी सुबीर कुमार, जितेंद्र कुमार पांडेय, सीमा श्रीवास्तव, श्याम किशोर, कृष्ण कुमार टिंकू, जितेंद्र कुमार पाण्डेय, चंदन कुमार पाण्डेय, धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, उपस्थित थे। मैच में रैफरी के रूप में वीरेंद्र कुमार रविदास, जगदीश सिंह भोक्ता, योगेंद्र रविदास, संतोष यादव, डब्लू राम एवं दिलीप राम थे।