मुख्यमंत्री के प्रस्तावित चतरा आगमन को लेकर डीडीसी ने की बैठक, कहा बिना सूचना के मुख्यालय से बाहर रहने वाले अधिकारी पर होगी कार्रवाई

0
309

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित चतरा आगमन को लेकर डीडीसी ने की बैठक, कहा
बिना सूचना के मुख्यालय से बाहर रहने वाले अधिकारी पर होगी कार्रवाई

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। मुख्यमंत्री झारखंड सरकार चंपाई सोरेन के जुलाई माह में चतरा जिला में आगमन प्रस्तावित है। इसे लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में तैयारियों से संबंधित बैठक की गई। जिसमें सर्व प्रथम सभी विभाग व प्रखंड कार्यालय के कार्यालय प्रधान को उनके कार्यों का दायात्व सौंपने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा सभी कार्यालय प्रधान और प्रखंड विकास पदाधिकारी राज्य से प्राप्त योजनाओ के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें। वैसे अधिकारी जो इस चतरा जिले के अलावे कहीं और उनकी प्रतिनियुक्ति है, वैसे पदाधिकारी चतरा मुख्यालय में तीन दिन रहने का प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे साथ ही कार्य को अधिकता को देखते हुए तीन दिन मुख्यालय में रहकर शत प्रतिशत कार्यों को पूर्ण कराएंगे। कोई भी अधिकारी बिना सूचना के मुख्यालय से अनुपस्थित पाए जाते हैं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। साथ ही उन्होंने कहा सभी पदाधिकारी सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर आम जनों के समस्याओं से जुड़े आवेदनों का अवलोकन कर मामले का निष्पादन करें। जनता दरबार से संबंधित दिन और समय सूचना पट्ट पर लगाना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, एसडीओ चतरा सुरेंद्र उरांव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय, सभी बीडीओ, सीओ समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।