
गिद्धौर में विशेष लोक अदालत का आयोजन आज
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वाधान में स्थाई लोक अदालत का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। उक्त जानकारी बीडीओ सह सीओ राहुल देव ने देते हुए बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वाधान में स्थाई लोक अदालत सह शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें दाखिल-खारिज एवं राजस्व संबंधी विविध वादों का निष्पादन किया जाएगा। बीडीओ ने प्रखंड के सभी बुद्धिजीवी समेत ग्रामीणों को उक्त कार्यक्रम में भाग लेने की अपील भी की है।