नशा मुक्ति को लेकर चला जागरूकता अभियान
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ में नशामुक्ति को लेकर सेविकयों ने सोमवार को स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता अभियान चलाया। जिसका नेतृत्व सुपरवाइजर उषा प्रसाद ने किया। नशा मुक्ति अभियान मध्य विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र गिद्धौर से निकल, जो मुख्य चौक होते पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान नशीले पदार्थ की गैर कानूनी तरीके से खेती करना दंडनीय अपराध, नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री करना अपराध, उत्पादन, भंडारण, बिक्री, परिवहन या उपयोग भी दंडनीय अपराध है आदि नारे लगा कर लेागों को जागरुक किया गया। अभियान में सुनैना कुमारी, प्रभा सिन्हा समेत कई सेविका व स्कूली बच्चे शामिल थे।