Kunda,Chatra: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत हुआ मूल्याकंन

0
211

नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत हुआ मूल्याकंन

कुंदा(चतरा)। भारत सरकार द्वारा संचालित नवभारत साक्षर कार्यक्रम के तहत नव साक्षरों के आकलन हेतू कुंदा प्रखंड के सिक्कीदाग, बौधाड़ीह, कुंदा मेदवाडीह, नवादा आदि में कुल पांच परीक्षा केंद्रों पर मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक पंचायत से 52-52 नवसाक्षरों का मूल्यांकन परीक्षा ली गई, जिनके पास किसी प्रकार का कोई सर्टिफिकेट नहीं है। उन्हें पांचवा स्तर का सर्टिफिकेट एनआईओएस के द्वारा दिया जाएगा। जिसका उपयोग लोग जरुरत के अनुसार कर सकेंगे। आकलन परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालन कराने में बीपीएम मुंद्रिका यादव का अहम योगदान रहा।