फरार अभियुक्त के घर पलामू पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
कुंदा(चतरा)। सीएलएएक्ट सहित विभिन्न धाराओं के नामजद फरार अभियुक्त कुंदा थाना क्षेत्र के उज्जवल उर्फ हरिवंश गंझू उर्फ विनय गंझू पिता साहोली गंझू लूपुगढ़ा गांव निवासी के खिलाफ पलामू पुलिस ने आत्मसमर्पण हेतू उसके घर में इश्तिहार चिपकाया। ज्ञात हो कि फरार अभियुक्त के खिलाफ छतरपुर थाना कांड संख्या 116/ 22 में सीएलए एक्ट व विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है व अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा है। जिसके विरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में उपरोक्त कार्रवाई की गई। इस कार्य में स्थानिय थाने का द्वारा पलामु पुलिस टीम को सहयोग किया गया।